बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि पिछले 15 वर्षों में राज्य में कुल 31 इंजीनियरिंग कॉलेज और 38 पॉलिटेक्निक संस्थान स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले में अब कम से कम एक इंजीनियरिंग कॉलेज है. बिहार CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "राज्य में 1954 से 2005 तक कुल तीन इंजीनियरिंग कॉलेज और 13 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज थी. इनकी एडमिशन क्षमता क्रमशः 800 और 3,840 थी."
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने देश के सबसे पुराने इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक, बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पटना को 2004 में NIT (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में परिवर्तित कर दिया. इस समय वह केन्द्र सरकार में थे.
(3/3) पिछले 15 साल में 38 अभियंत्रण महाविद्यालयों तथा 31 पाॅलिटेक्निक संस्थानों की स्थापना की गयी है, जिनकी प्रवेश क्षमता क्रमश: 9975 और 11,332 है। अब राज्य के प्रत्येक जिले में कम से कम एक अभियंत्रण संस्थान स्थापित है। उच्च तकनीकी शिक्षा में विकास का प्रयास जारी रहेगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 9, 2021
उन्होंने कहा, "पिछले 15 वर्षों में, 38 इंजीनियरिंग कॉलेज और 31 पॉलिटेक्निक संस्थान स्थापित किए गए हैं. इनकी एडमिशन क्षमता क्रमशः 9,975 और 11,332 है. अब राज्य के हर जिले में कम से कम एक इंजीनियरिंग कॉलेज है. उच्च तकनीकी शिक्षा की उन्नति के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे."