Sainik Schools: देशभर में 100 सैनिक स्कूल खोले जाएंगे. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. झारखंड के सैनिक स्कूल तिलैया में एक प्रोग्राम के दौरान उन्होंने नए सैनिक स्कूलों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड के तहत देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को सेना के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी देश की सेवा करने का अवसर मिल सके.
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मंगलवार को सैनिक स्कूल तिलैया में तीन दिवसीय ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रिंसिपल्स कॉन्फ्रेंस का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. सम्मेलन में देशभर के 33 सैनिक स्कूलों के प्रिंसिपल शामिल हुए.
उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री संजय सेठ को विद्यालय के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इससे पहले उन्होंने स्कूल कैंपस में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कैडेट्स ने घुड़सवारी करते हुए मंत्री को स्कॉट कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया.
मीडिया से बात करते हुए रक्षा राज्य मंत्री ने कहा, "विकसित भारत के संकल्पों को साकार करने में सैनिक स्कूलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस सम्मेलन के माध्यम से सैनिक स्कूलों की आधारभूत संरचना और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार की रूपरेखा तैयार की जा रही है. आने वाले दिनों में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड के तहत देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे."
संजय सेठ ने सैनिक स्कूल तिलैया की सराहना करते हुए कहा, "देश में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं, लेकिन तिलैया सैनिक स्कूल सबसे पुराना है और यहां के कई कैडेट्स ने देश सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है, जो अत्यंत गर्व की बात है." उन्होंने कहा कि जो बच्चा आज सैनिक स्कूल में पढ़ रहा है वही विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर होगा.