scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

ट्रंप Vs बाइडेन: सिर्फ पार्टी ही नहीं पर‍वरिश और फैमिली लाइफ भी है एकदम अलग

Joe Biden And Donald J trump (Reuters)
  • 1/9

जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति बन गए हैं. उन्होंने शपथ ले ली है. इसके साथ ही डोनाल्‍ड ट्रंप की राष्‍ट्रपति पद की यात्रा पूरी हो गई है. आइए जानते हैं इन दोनों नेताओं की शख्सियत के बारे में.

Joe Biden US President (Getty)
  • 2/9

14 जून, 1946 को न्यूयॉर्क के कीन्स में जन्मे डोनाल्ड ट्रंप स्कॉटिश प्रवासी फ्रेड एवं मैरी मैक्लियाड की संतान हैं. ट्रंप के कुल 5 भाई-बहनें हैं जिनमें वह चौथे नबंर पर हैं. वहीं जो बाइडेन का जन्म पेंसिल्वेनिया के स्क्रैनटॉन में 1942 को एक आइरिश-कैथोलिक परिवार में हुआ था. उनके अलावा उनके तीन और भाई-बहन हैं. 

Donald Trump (Getty)
  • 3/9

ट्रंप ने साल 1969 में अपने पिता की कंस्ट्रक्शन कंपनी ‘एलिजाबेथ ट्रम्प एंड सन्स ’ के लिए काम करना शुरू किया था, वहीं 1971 में 25 साल की उम्र में पूरी तरह से उन्होंने कंपनी की कमान संभाली. वहीं जो बाइडेन का बचपन गरीबी और संघर्ष में बीता. 

Advertisement
Joe Biden US President (Getty)
  • 4/9

जब बाइडेन 13 साल के थे तो उनका परिवार पेंसिल्वेनिया से न्यू कैसल काउंटी, डेलावेयर में श‍िफ्ट हो गया. यहां डेलावेयर विश्वविद्यालय से उन्‍होंने ग्रेजुएशन किया. वहीं 1968 में डोनाल्ड ट्रंप ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के वॉर्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.

Joe Biden US President (Getty)
  • 5/9

ट्रंप ने 1975 में अपने पिता से 1 करोड़ डॉलर उधार लिए थे और आज उनकी कंपनी की कीमत 1000 करोड़ डॉलर है. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 200 सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. वहीं जो बाइडेन ने वकालत के जरिये अपने पर‍िवार का भरण पोषण क‍िया.

Joe Biden US President (Getty)
  • 6/9

जो बाइडेन जब 29 साल के थे तो एक हादसे में उनकी पहली पत्‍नी हंटर की मौत हो गई थी. उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जब एक सड़क हादसे में उनकी पत्‍नी और डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई और दोनों बेटे घायल हो गए. वहीं ट्रंप ने वर्ष 1977 में ट्रंप ने इवाना से पहली शादी रचाई, उनकी यह शादी 14 साल चली. वहीं 1993 में ट्रंप ने मार्ला से दूसरी शादी की, जो 6 साल तक चली उसके बाद 2005 में ट्रंप ने दक्षिण स्लोवेनिया की मॉडल मेलानिया से तीसरी शादी रचाई.

Joe Biden US President (Getty)
  • 7/9

पांच साल बाद जो बाइडेन ने जिल जैकब्स के शादी की और जिन्‍दगी पटरी पर आने लगी. जिनसे उन्‍हें एक बेटी है. जो बाइडेन ने संघर्ष की एक लंबी यात्रा के बाद राजनीति में बड़ा मुकाम बनाया.

Joe Biden US President (Getty)
  • 8/9

जो बाइडेन 1972 में पहली बार अमेरिकी सीनेट का चुनाव जीत कर शपथ लेने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनकी पत्नी नीलिया और बेटी नाओमी की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. इस हादसे में उनके दोनों बेटे ब्यू और हंटर भी घायल हो गए थे. वर्तमान में उनकी एक जीवित बेटी और बेटा हैं.

Ex US President Donald Trump (Getty)
  • 9/9

ट्रंप 2001 से 2008 तक डेमोक्रेटिक पार्टी में और 2009 से रिपब्लिकन पार्टी में रहकर राजनीतिक गतिविधियों में रहे. वर्ष 2016 में रिपब्लिकन पार्टी से ही राष्ट्रपति के पद के निर्वाचन में दिनांक 9 नवम्बर 2016 को जीतकर राष्ट्रपति बने. जो बाइडेन ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में अमेरिकी बच्चों के बीच नस्लीय भेदभाव कम करने के लिए एक साथ पढ़ाने का विरोध करने वालों का साथ दिया था. 2012 में वो उस वक़्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने खुलकर समलैंगिक विवाह का समर्थन किया था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement