scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

SSC CGL के 14,582 पदों पर आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, ये रहा डायरेक्ट लिंक

SSC CGL Registration Begins
  • 1/9

SSC CGL Registration Begins 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है.  SSC परीक्षा कैलेंडर 2025 के अनुसार, SSC CGL के लिए रजिस्ट्रेशन 9 जून से शुरू हो गया है. 

आवेदन करने की लास्ट डेट 4 जुलाई
  • 2/9

इस साल ग्रुप बी और सी के उम्मीदवारों के लिए 14,582 पोस्ट पर भर्ती निकली है. आवेदन के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा. आवेदन करने की लास्ट डेट 4 जुलाई सुबह 11 बजे तक है.

कब होगी परीक्षा
  • 3/9

एसएससी सीजीएल 2025 के लिए कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच होने वाली है. उम्मीदवार 9 से 11 जुलाई के बीच एप्लीकेशन में किसी भी तरह के एडिट या करेक्शन कर सकेंगे.

Advertisement
एसएससी सीजीएल के लिए कौन कर सकता है आवेदन
  • 4/9

एसएससी सीजीएल 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.  

किन विभागों में होगी भर्ती
  • 5/9

एसएससी सीजीएल परीक्षा विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. इनमें आयकर अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी और लेखाकार जैसे पद शामिल हैं.

कितने पदों पर होगी भर्ती
  • 6/9

उम्मीदवार विभागवार रिक्तियों की सूची देख सकते हैं और उसके अनुसार आवेदन कर सकते हैं.  इस साल ग्रुप बी और सी के लिए 14,582 पद हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसएससी सीजीएल अधिसूचना के तहत जारी रिक्तियों की संख्या हर साल बदलती रहती है.

कैसे करना होगा आवेदन
  • 7/9

आवेदन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा. वहां जाकर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, पिछले साल के अनुसार, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
 

ऐसे करना होगा आवेदन
  • 8/9

आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए 'NEW USER के बाद अभी रजिस्ट्रेशन करें' लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए अपनी डिटेल भरें.
जनरेट किए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर लॉग इन करें.
आवश्यक व्यक्तिगत, शैक्षिक और अपनी सभी डिटेल भर कर आवेदन पत्र को पूरा करें.
यदि आवश्यक हो तो अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.
भरे गए आवेदन पत्र को सही से चेक कर  फॉर्म जमा करें.c

पिछले साल इतने पदों पर निकली थी भर्ती
  • 9/9

पिछले साल एसएससी सीजीएल में आयोग ने 18,174 पदों के लिए विज्ञापन दिया था, जिसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 7,567, एससी के लिए 2,762, एसटी के लिए 1,606, ओबीसी के लिए 4,521 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1,718 पद शामिल थे. इसकी तुलना में, 2023 में 8,415 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया था, जबकि 2022 में 37,409 की घोषणा की गई थी, जो वार्षिक प्रवेश में काफी उतार-चढ़ाव दर्शाता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement