scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

School Reopen: पंजाब-राजस्‍थान-गुजरात, इन 4 रूल के साथ खुल रहे स्‍कूल, कॉलेज भी खुलेंगे

School Reopen: Representational Image
  • 1/7

कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन ने बच्‍चों को करीब-करीब घरों में कैद कर रखा था. मोबाइल स्‍क्रीन पर वो घंटों ऑनलाइन क्‍लासेज कर रहे हैं. अनलॉक की प्रक्र‍िया के बाद कई राज्‍यों ने नौवीं से 12वीं तक के स्‍कूल नये साल में खोल द‍िए हैं. इस क्रम में पंजाब ने आज यानी सात जनवरी से स्‍कूल खोले हैं. वहीं राजस्‍थान और गुजरात में भी स्‍कूल इसी माह में खुल जाएंगे. लेकिन सभी स्‍कूल इन चार रूल का सख्‍ती से पालन कर रहे हैं.

 

Representational Image
  • 2/7

इस क्रम में पंजाब सरकार ने राज्‍य के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूल पांचवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सात जनवरी से खोले गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया. इसके अलावा दूसरे नियम भी यहां लागू हैं. 

School Reopen: Representational Image
  • 3/7

पंजाब के शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा है कि छात्रों और अभिभावकों की डिमांड के चलते ही स्‍कूलों को खोलने का फैसला लिया जा रहा है. अन्‍य क्‍लासेज के लिए अभी स्‍कूल बंद रहेंगे ताकि स्‍कूलों में छात्रों की गिनती नियंत्रित रहे. छात्रों को स्‍कूल के भीतर सभी जगहों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.

Advertisement
School Reopen: Representational Image
  • 4/7

क्‍लासेज में सिटिंग अरेंजमेंट भी डिस्‍टेंसिंग के नियमों के साथ ही किया जाएगा. छात्रों के अलावा टीचर्स और स्‍टाफ को भी डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने स्‍कूलों को निर्देश दिया है कि छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखा जाना चाहिए.

School Reopen: Representational Image
  • 5/7

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्विटर के माध्‍यम से राज्‍य में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के स्‍कूल 18 जनवरी से खोलने की घोषणा कर दी है. स्‍कूली छात्रों के अलावा, ग्रेजुएशन, पोस्‍टग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के स्‍टूडेंट्स के लिए भी राज्‍य में यूनिवर्सिटी और कॉलेज 18 जनवरी से खुलेंगे. हालांकि, पहले दिन 50 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स और अगले दिन बाकी 50 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स क्‍लास अटेंड करेंगे ताकि सोशल डिस्‍टेंसिंग रखी जा सके.

School Reopen: Representational Image
  • 6/7

राजस्‍थान में मानने होंंगे ये न‍ियम 

1. केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को स्वैच्छिक रूप से कोचिंग संस्थान जाने की अनुमति होगी.

2. स्‍कूल में कक्षाएं अटेंड करने से पूर्व विद्यार्थियों को माता-पिता / अभिभावक से लिखित सहमति प्राप्त करना आवश्यक होगा.

3. ऑनलाईन/डिस्टेंस लर्निंग अध्यापन को ही प्राथमिकता दी जाएगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा.

4. जहां ऑनलाइन क्लॉसेज चलाई जा रही है, और जहां विद्यार्थी भौतिक रूप से उपस्थित होने के बजाय ऑनलाइन क्लॉसेज की उपस्थिति को प्राथमिकता देते हैं, तो उन्हें इसके लिए अनुमति दी जाएगी.

 

School Reopen: Representational Image
  • 7/7

गुजरात राज्‍य के सभी स्‍कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सोमवार 11 जनवरी से स्कूलों में कक्षाएं लगेंगी. ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट फाइनल ईयर के छात्रों के लिए भी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 11 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी. राज्‍य के शिक्षामंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने 6 जनवरी को इस संबंध में जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement