scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

 युवाओं के लिए बैंक में नौकरी का मौका
  • 1/9

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बैंक में नौकरी का मौका है. इस पोस्ट आवेदन 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है.

 आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.bank.in पर जाकर करें आवेदन
  • 2/9

योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.bank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती अभियान के तहत संगठन में 58 पदों को भरा जाएगा
  • 3/9

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू होकर 9 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी. इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 58 पदों को भरा जाएगा.
 

Advertisement
.
  • 4/9

इस भर्ती के माध्यम से  मुख्य प्रबंधक, प्रबंधक व्यापार वित्त संचालन, प्रबंधक विदेशी मुद्रा अधिग्रहण और संबंध, वरिष्ठ प्रबंधक विदेशी मुद्रा अधिग्रहण एवं संबंध के पदों पर भर्ती की जाएगी.
 

 850 रुपया लगेगा आवेदन शुल्क
  • 5/9

इस पोस्ट पर आवेदन के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹ 850/- (जीएसटी सहित) + भुगतान गेटवे शुल्क है. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम/डीईएसएम और महिला उम्मीदवारों के लिए ₹ 175/- (जीएसटी सहित) + भुगतान गेटवे शुल्क है.

.
  • 6/9

ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हो या न हो और साक्षात्कार के लिए चयनित हो या न हो, उम्मीदवार को गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क का भुगतान करना होगा.
 

डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं पेमेंट
  • 7/9

फॉर्म में पेमेंट डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से की जा सकती है.

सेलेक्शन के लिए होगी ये परीक्षा
  • 8/9

भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा, साइकोमेट्रिक परीक्षा या आगे की चयन प्रक्रिया के लिए उपयुक्त कोई अन्य परीक्षा शामिल हो सकती है. जिसके बाद ऑनलाइन परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की ग्रुप डिस्कसन और/या साक्षात्कार लिया जाएगा.
 

 कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
  • 9/9

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके अधिकतम अंक 225 होंगे.  परीक्षा की अवधि 150 मिनट है. ऑनलाइन परीक्षा के किसी भी खंड में गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement