scorecardresearch
 
Advertisement
नॉलेज

10 मंजिल इमारत तक जमीन खोदी गई...मुंबई में यहां बन रहा है भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन, देखें Photos

mumbai bullet train project
  • 1/7

मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का यह स्टेशन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की इंजीनियरिंग का भी एक अद्भुत उदाहरण माना जा रहा है.यह स्टेशन जमीन से लगभग 32.5 मीटर यानी 106 फीट नीचे तक खुदाई करके तैयार किया जा रहा है.

Photo: Pexels

bullet train
  • 2/7

इसका मतलब है कि इस स्टेशन के लिए 10 मंजिला इमारत जितनी खुदाई की गई है. बुलेट ट्रेन के लिए यहां पर तीन मंजिल के प्लेटफॉर्म बन रहे हैं. इसके अलावा कॉनकोर्स और सर्विस फ्लोर भी बनेगा.

Photo: Pexels

bullet train project india
  • 3/7

स्टेशन पर छह हाई स्पीड प्लेटफार्म होंगे और हर प्लेटफार्म की लंबाई होगी लगभग 415 मीटर के करीब है. एक ही समय पर कई बुलेट ट्रेन इस स्टेशन पर आ सकती हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए इसे मेट्रो और सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा.

Photo: ANI

Advertisement
bullet train project mumbai
  • 4/7

इस स्टेशन में दो एंट्री और एग्जिट गेट होंगे. एक गेट मेट्रो लाइन थोबी से जुड़ा होग और दूसरा एमटीएनएल भवन की तरफ निकलेगा. स्टेशन भले ही जमीन के अंदर है लेकिन रोशनी की पूरी सुविधा होगा. एक होल नेचुरल सनलाइन के लिए भी बनाया जाएगा जिससे स्टेशन में पहुंचते ही यात्रियों को खुलापन और आधुनिकता का एहसास हो.

Photo: ANI

bullet train
  • 5/7

इस स्टेशन को बनाने के लिए 34 प्रतिशत खुदाई का काम पूरा हो चुका है. 15.7 लाख घन मीटर मिट्टी जमीन से निकाली जा चुकी है. इन प्लांट्स में आइस प्लांट और चिलर प्लांट लगे हैं ताकि कंक्रीट का तापमान नियंत्रित रहे. सबसे नीचे यहां M6 ग्रेड तापमान नियंत्रित कंक्रीट से काम किया जा रहा है.

Photo: ANI

india bullet train
  • 6/7

अब तक 51,000 घन मीटर से ज्यादा कंक्रीट डाली जा चुकी है. जबकि कुल जरूरत 2 लाख घन मीटर से अधिक की है. कॉलम को एम80 कंक्रीट से तैयार किया जा रहा है. साइट का 100% सेकंड पायलिंग, कैपिंग बीम और फ्लड वॉल का काम पहले ही पूरा हो चुका है.

Photo: Pixabay

bullet train
  • 7/7

इस स्टेशन के पूरे होने की रफ्तार तेज है. मुंबई बुलेट ट्रेन स्टेशन न सिर्फ आधुनिक भारत की रफ्तार का प्रतीक है बल्कि यह इंजीनियरिंग का वह नमूना है जिस पर आने वाली पीढ़ियां गर्व करेंगी.

Photo: ANI

Advertisement
Advertisement