scorecardresearch
 

ऑटोमैटिक डोर... अब ऐसी होंगी मुंबई की लोकल ट्रेनें! 5 लोगों की मौत के बाद रेलवे बोर्ड का फैसला

मुंबई में लोकल ट्रेन में आज (9 जून 2025) यानी सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. जहां ट्रेन से गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सावधानी बरतने की सलाह दी है साथ ही मुंबई के लोकल रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमैटिक डोर लगाने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
Automatic Doors Will Be Installed In Mumbai Local Train Railway Station
Automatic Doors Will Be Installed In Mumbai Local Train Railway Station

मुंबई की लोकल ट्रेन में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. यह हादसा मुंबई के दीवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच हुआ है. यहां भीड़भाड़ की वजह से लोकल ट्रेन से गिरने के कारण पांच यात्रियों की मौत हो गई. हादसे के वक्त ट्रेन बेहद भरी हुई थी और कई यात्री दरवाजों पर लटककर सफर कर रहे थे.

Advertisement

ट्रैक के पास लगेगा ऑटोमैटिक डोर

इस दुर्घटना के तुरंत बाद, रेलवे बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए हैं. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, अब से मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में निर्माणाधीन सभी रेलवे स्टेशन में स्वचालित दरवाजा (Automatic Doors) बंद करने की सुविधा अनिवार्य रूप से जोड़ी जाएगी. इसका उद्देश्य यह है कि चलती ट्रेन में दरवाजे खुले न रहें और कोई भी यात्री लटककर यात्रा न करें.

इसके साथ ही, वर्तमान में सेवा में चल रही सभी कोच को भी दोबारा डिज़ाइन किया जाएगा. इन ट्रेनों में भी स्वचालित डोर क्लोजिंग सिस्टम लगाया जाएगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा सके. 

पांच लोगों की मौत की खबर

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में 8 लोग ट्रेन से गिर पड़े, जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सेंट्रल रेलवे का कहना है कि कुछ यात्री CSMT की ओर यात्रा कर रहे थे कि तभी वह ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गए. यात्रियों के गिरने की वजह अत्यधिक भीड़ बताई जा रही है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. मामले की जांच की जा रही है. इस घटना से स्थानीय सेवाएं प्रभावित हुई हैं. 

Advertisement

ट्रेन में बहुत भीड़ थी, जिस वजह से ये यात्री ट्रेन के दरवाजे पर लटककर यात्रा कर रहे थे. इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें यात्रियों को ट्रेन से गिरते देखा जा सकता है. इन यात्रियों को ट्रैक से उठाया गया और प्लेटफॉर्म पर लाया गया. ये यात्री गंभीर रूप से घायल थे और इनके कपड़े फट गए थे. 

कसारा जा रही मुंबई ट्रेन के गार्ड ने बताया कि मुंबई स्टेशन के पास पांच यात्री ट्रेन से गिर गए. मृतकों की पहचान की जा रही है. सभी मृतक 30 से 35 साल के बीच के हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement