scorecardresearch
 

Lal Bahadur Shastri Jayanti 2022: 'जय जवान-जय किसान' का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार

Lal Bahadur Shastri Birth Anniversary 2nd October Quotes In Hindi: लाल बहादुर शास्त्री को आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता के लिए देश के एक उत्कृष्ट राजनेता के रूप में माना जाता है. वे असाधारण इच्छाशक्ति वाले एक शानदार विचारक थे. आइए जानते हैं उनके अनमोल विचार जिन्होंने लोगों को हमेशा प्रेरणा और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.

Advertisement
X
Lal Bahadur Shastri jayanti 2022
Lal Bahadur Shastri jayanti 2022

Lal Bahadur Shastri Jayanti 2022 Quotes: लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर, 1904 को मुगलसराय (अब उत्तर प्रदेश) में हुआ था. उनके पिता शारदा प्रसाद श्रीवास्तव एक शिक्षक थे और माता रामदुलारी देवी गृहणी थी. उनका नाम लाल बहादुर श्रीवास्तव था. बचपन में उन्हें प्यार से नन्हे कहकर पुकारते थे. क्योंकि वे जाति व्यवस्था के विरोधी थे, इसलिए उन्होंने अपने नाम से सरनेम हटा लिया था. आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता के लिए देश की आकांक्षाओं में उनके योगदान के लिए एक उत्कृष्ट राजनेता के रूप में माना जाता है. वे असाधारण इच्छाशक्ति वाले एक शानदार विचारक थे. आइए जानते हैं उनके अनमोल विचार जिन्होंने लोगों को हमेशा प्रेरणा और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है.

लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार, यहां पढ़ें-

  • हम न केवल अपने लिए बल्कि पूरी दुनिया के लोगों के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास करते हैं.
  • हमें शांति के लिए उतनी ही बहादुरी से लड़ना चाहिए, जितना हम युद्ध में लड़ते हैं.
  • मैं किसी दूसरे को सलाह दूं और उसे मैं खुद पर अमल ना करूं तो मैं असहज महसूस करता हूं.
Lal Bahadur Shastri jayanti 2022 (Getty Image)
  • शासन का मूल विचार, जैसा कि मैं इसे देखता हूं, समाज को एक साथ रखना है ताकि यह विकसित हो सके और कुछ लक्ष्यों की ओर अग्रसर हो सके.
  • देश की ताकत और मजबूती के लिए सबसे जरूरी काम है लोगों में एकता स्थापित करना.
  • आर्थिक मुद्दे हमारे लिए सबसे जरूरी है, जिससे हम अपने सबसे बड़े दुश्‍मन गरीबी और बेराजगारी से लड़ सके.
Lal Bahadur Shastri jayanti 2022 (Getty Image)
  • हम खुद के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के शांति, विकास और कल्याण में विश्वास रखते हैं.
  • अगर कोई भी व्यक्ति हमारे देश में अछूत कहा जाता है तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा.
Lal Bahadur Shastri jayanti 2022 (Getty Image)
  • मेरी समझ से प्रशासन का मूल विचार यह है कि समाज को एकजुट रखा जाए ताकि वह विकास कर सके और अपने लक्ष्‍यों की तरफ बढ़ सके.
  • कानून का सम्मान किया जाना चाहिए, ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना बरकरार रहे और हमारा लोकतंत्र भी मजबूत बना रहे.

 

Advertisement
Advertisement