scorecardresearch
 

कोलकाता पुलिस क्यों पहनती है सफेद वर्दी? ये है वजह

देश में सारी पुलिस खाकी रंग की वर्दी पहनती है. लेकिन अगर आपने कभी ध्यान दिया होगा तो कोलकाता पुलिस खाकी नहीं बल्कि सफेद वर्दी पहनती है. क्या आपको पता है ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं जवाब.

Advertisement
X
Kolkata Police white uniform (Representational Image)
Kolkata Police white uniform (Representational Image)

Why Do Kolkata Police Wear A White Uniform: आम नागरिक की सुरक्षा के लिए हर राज्य में पुलिस होती है. आपने देखा होगा कि देश में वैसे तो पुलिसी की वर्दी का रंग खाकी होता है. लेकिन वहीं, कोलकाता पुलिस को आपने सफेद रंग की वर्दी में देखा होगा. क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों बाकी राज्यों के जैसे कोलकाता पुलिस की वर्दी का रंग खाकी नहीं है? 

दरअसल, कोलकाता पुलिस की वर्दी का ये रंग अंग्रेजों द्वारा जमाया गया था. ऐसा नहीं है कि इस सफेद वर्दी के पीछे कोई ठोस कारण या वजह नहीं है. वो कारण कोलकाता के मौसम से जुड़ा है. आइए जानते हैं क्यों कोलकाता के मौसम की वजह से सफेद रखा गया वर्दी का रंग. 

गर्मी से बचाने के लिए सफेद रंग
कोलकाता समुद्र के किनारे बसा है. यहां सालभर गर्मी और नमी रहती है. इसलिए ही वर्दी का रंग सफेद रखा गया. दरअसल, सफेद रंग पर सूरज की रोशनी टकराकर वापस जाती है, जिससे गर्मी का एहसास कम होता है. कोलकाता पुलिस को ज्यादा गर्मी न लगे, उन्हें परेशानी न हो इसलिए यहां की वर्दी का रंग सफेद रखा गया.

खाकी वर्दी क्यों होती है? 
खाकी वर्दी का रंग भी अंग्रेजो द्वारा ही तय किया गया. साल 1847 में पुलिस की वर्दी का रंग खाकी कराया गया. इससे पहले सभी पुलिस की वर्दी का रंग सफेद हुआ करता था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement