scorecardresearch
 

JF-17 और HQ-9 के दम भारत से लड़ने चला था पाकिस्तान, सब मिट्टी-मिट्टी हो गया!

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. इसी बीच, भारत ने पाकिस्तान के उन हथियारों को मार गिराया है, जो उसने चीन से खरीदे थे. इनमें JF-17 और HQ-9 शामिल है.

Advertisement
X
HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम और JF-17 (फोटो-Getty)
HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम और JF-17 (फोटो-Getty)

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बरगलाया हुआ है और भारत पर हमले की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान ने बीती रात भारत की कई जगहों पर ड्रोन से हमले की कोशिश की, लेकिन सभी हमले नाकाम रहे. खास बात ये है कि पाकिस्तान जंग के मैदान में जब उतरा तो चाइनीज माल के साथ, जिसका खामियाजा उसे कुछ ही घंटों में भुगतना पड़ गया. दरअसल, पाकिस्तान को कुछ चाइनीज हथियारों का काफी गुरूर था, जो कुछ ही घंटों में चकनाचूर हो गया और भारत ने उन्हीं चाइनीज हथियारों को तबाह कर दिया. 

अब आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से चाइनीज हथियार हैं, जिनके दम पर पाकिस्तान जंग लड़ने की सोच रहा था. अब उन हथियारों को पाकिस्तान ने नष्ट कर दिया है. 

पहला चाइनीज माल- JF-17

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक  F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है. JF-17 उन्हीं चाइनीज हथियारों में से एक है, जिन्हें पाकिस्तान अपने सैन्य जखीरों में सबसे खास मानता है. पाकिस्तान लंबे समय से चीन का डिफेंस पार्टनर रहा है. उसने अपने फ्लीट में हाल ही में चीन के JF-17 फाइटर जेट्स को जोड़ा है. ये चीन के साथ मिलकर पाकिस्तान ने बनाया है. हालांकि, भारत के एडवांस फाइटर प्रोग्राम के आगे इसकी तकनीक बेहद कमजोर है. इसके अलावा पाकिस्तान ने चीन से J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट भी लिया है.

जेफ-17 की तुलना भारत के एलसीए तेजस से की जाती है. जेएफ-17 फाइटर जेट का नया वैरिएंट यानी ब्लॉक-3 को जे-20 फाइटर जेट की स्टेल्थ टेक्नोलॉजी दी गई है. साथ ही उसे थोड़ा हल्का बनाया गया है. JF-17 Thunder Block 3 एक अत्याधुनिक, हल्के वजन का, हर मौसम में उड़ान भरने वाला मल्टी-रोल फाइटर एयरक्राफ्ट है. 

Advertisement

वैसे भारत के पास इनके मुकाबले राफेल, Su-30MKI, मिराज-2000 और तेजस जैसे एडवांस फाइटर जेट्स हैं. ये सभी के सभी लड़ाकू विमान स्टेट-ऑफ-द-आर्ट हथियारों और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम से लैस हैं. बता दें कि पाकिस्तान के पास 400 से ज्यादा जेट्स हैं. जिसमें जेएफ-17, जे-10सी और एफ-16 हैं. भारत के पास 500 से ज्यादा एडवांस फाइटर जेट्स हैं.

दूसरा चाइनीज माल- HQ-9

जेफ-17 के अलावा पाकिस्तान का नाकाम चाइनीज हथियार रहा HQ-9. दरअसल, भारत ने 7-8 मई की रात को पाकिस्तान के एक्शन का जवाब देते हुए  लाहौर की सुरक्षा कर रही एयर डिफेंस यूनिट को खत्म कर दिया है. दरअसल, पाकिस्तान लाहौर की रक्षा के लिए चीनी HQ-9 एयर डिफेंस का इस्तेमाल करता है और पाकिस्तान को चीन की ओर से मिले इन HQ-9 सिस्टम को HQ-9P कहा जाता है. P का मतलब संभवतः पाकिस्तान है. 

HQ-9 एक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे चाइना प्रिसिजन मशीनरी इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन (CPMIEC) ने विकसित किया है. पाकिस्तान ने इस सिस्टम को 2021 में अपनी सेना में शामिल किया था, ताकि भारत के राफेल, सुखोई और ब्रह्मोस मिसाइलों जैसे हवाई खतरों का मुकाबला कर सके. इसकी रेंज 125 से 200 किलोमीटर तक बताई जाती है. यह एक साथ 100 टारगेट्स को ट्रैक करने की क्षमता रखता है. हालांकि, भारत के सामने इसकी कथित खूबियां काम नहीं आईं और पाकिस्तान को चाइनीज आइटम पर भरोसा करना भारी पड़ गया. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement