scorecardresearch
 

ये है दुनिया का एकमात्र ऐसा एयरपोर्ट, जहां बीच रनवे से गुजरती है ट्रेन

दुनिया में कई ऐसे एयरपोर्ट हैं, जो अपनी अलग-अलग खासियत की वजह से जाने जाते हैं. कुछ काफी छोटे हैं, तो कुछ काफी बड़े. कुछ एयरपोर्ट काफी दुर्गम इलाके में हैं. लेकिन, दुनिया का एकमात्र ऐसा एयरपोर्ट है, जहां रनवे के बीच से ट्रेन भी गुजरती है.

Advertisement
X
 न्यूजीलैंड में एक ऐसा एयरपोर्ट है जहां से ट्रेन और प्लेन दोनों गुजरती है (Photo - AI Generated)
न्यूजीलैंड में एक ऐसा एयरपोर्ट है जहां से ट्रेन और प्लेन दोनों गुजरती है (Photo - AI Generated)

एक ऐसा भी एयरपोर्ट है, जहां हवाई जहाज और ट्रेन एक ही रनवे से गुजरती है. जी हां, ऐसा वाकई में होता है. अपनी तरह का यह एकलौता एयरपोर्ट है, जहां रनवे के बीच से रेलवे लाइन गुजरी है. यानी यहां एक ही रनवे जहां प्लेन  टेकऑफ करता है, वहीं से ट्रेन भी गुजरती है. ऐसे में जानते हैं आखिर ये एयरपोर्ट कहां है और इसका नाम क्या है. 

इस अनोखे एयरपोर्ट के रनवे से ट्रेन और प्लेन के गुजरने के टाइमिंग के बीच इस तरह से तालमेल बनाया गया है कि दोनों में से किसी के ट्रैफिक में कोई व्यवधान पैदा नहीं होता है. 

कहां है ये एयरपोर्ट है जहां रनवे पर रेलवे ट्रैक गुजरता है?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक,  न्यूजीलैंड के गिसबोर्न हवाई अड्डे पर प्लेन और ट्रेन एक साथ चलती दिखाई दे सकती है. यह यहां के रोजमर्रा की हकीकत है. यहां, रेलगाड़ियां और हवाई जहाज एक ही रनवे का इस्तेमाल करती है. यानी गिसबोर्न एयरपोर्ट के रनवे के बीच से ही एक रेलवे लाइन गुजरी है. इस तरह का यह दुनिया का एकमात्र चालू हवाई अड्डा है. 

न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के पूर्वी तट पर स्थित गिसबोर्न हवाई अड्डा अपनी अनूठी विशेषता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. पामर्स्टन नॉर्थ-गिसबोर्न रेलवे लाइन इसके मुख्य रनवे के ठीक बीच से होकर गुजरती है.

Advertisement

इस तरह रेलगाड़ियां और हवाई जहाज दोनों इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं.  लेकिन, ऐसा कभी नहीं हुआ है कि दोनों एक ही समय रनवे पर आ जाए या एक साथ रनवे से गुजरे. क्योंकि, ट्रेन और प्लेन के गुजरने के बीच सावधानीपूर्वक समन्वय सुनिश्चित किया जाता है. जब प्लेन या ट्रेन कोई एक रनवे क्रॉस करता रहता है तो दूसरे को इंतजार करना होता है. 

 कैसे एक ही रनवे साझा करते हैं प्लेन और ट्रेन
गिसबोर्न हवाई अड्डे पर, समय ही सब कुछ है. ट्रेन को रनवे पार करने से पहले, उसे रुकना पड़ता है और हवाई अड्डे के हवाई यातायात नियंत्रण टॉवर से अनुमति का इंतजार करना पड़ता है. अगर किसी विमान को उड़ान भरनी है या उतरना है, तो ट्रेनें तब तक रुकी रहती हैं. जब तक रनवे खाली न हो जाए और इसके विपरीत यात्रियों की सुरक्षा और संचालन सुचारू रखने के लिए हवाई अड्डे के कर्मचारी और ट्रेन ऑपरेटर लगातार संपर्क में रहते हैं.

400 एकड़ में फैला है गिसबोर्न हवाई अड्डा
लगभग 160 हेक्टेयर (करीब 400 एकड़) में फैला गिसबोर्न हवाई अड्डा उड़ानों और ट्रेनों, दोनों के लिए एक व्यस्त क्षेत्रीय केंद्र है. हर साल 1,50,000 से ज़्यादा लोग इस हवाई अड्डे से यात्रा करते हैं और हर हफ़्ते 60 से ज़्यादा घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं. 

Advertisement

गिसबोर्न हवाई अड्डे की प्रबंधन टीम के सामने यह सुनिश्चित करने की विशेष चुनौती है कि ट्रेनें और विमान क्रॉसिंग पर कभी न टकराएं. इसलिए बेहतर कम्यूनिकेशन बहुत जरूरी है. हवाई और रेल दोनों सेवाओं को सख्त समय-सारिणी का पालन करना होता है. 

पर्यटकों के लिए सामने होता है अदभुत दृश्य
दुनिया भर से लोग  इस अनोखे नजारे को देखने के लिए गिसबोर्न हवाई अड्डे पर आते हैं. एक ट्रेन विमान के उतरने का इंतजार कर रही होती है, या फिर कोई विमान ट्रेन के गुजरने के इंतजार में खड़ा होता है.  हालांकि, यह एक आसान प्रक्रिया लग सकती है, लेकिन इसे बिना किसी रुकावट के पूरा करने के लिए उन्नत प्रबंधन और रीयल-टाइम संचार की आवश्यकता होती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement