दिल्ली मेट्रो में आजकल यात्रियों के साथ साथ डांस, रोमांस, क्लेश भी देखने को मिलते हैं और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स अलग ही अंदाज में डांस कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स अलग अंदाज में डांस करता है और डांस करता करता मेट्रो के बाहर भी चला जाता है और फिर अंदर आ जाता है. डांस ऐसा होता है कि हर किसी की नजर उस शख्स पर ही है. तो देखते हैं क्या खास है इस वीडियो में...
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स चलती मेट्रो में डांस करने लगता है और ये शख्स फिल्म आरआरआर के गाने 'नाचो-नाचो' पर डांस कर रहा है. खास बात ये है कि ये शख्स डांस सिर्फ एक जगह खड़े होकर नहीं कर रहा है, बल्कि मेट्रो में इधर उधर जाकर ये डांस कर रहा है. जब गाना शुरू होता है तो ये शख्स मेट्रो के अंदर खड़े रहकर डांस करता है, उसी वक्त मेट्रो किसी स्टेशन पर रुक जाती है. फिर वो शख्स गेट खुलते हुए स्टेशन पर चला जाता है और प्लेटफॉर्म पर डांस करना शुरू कर देता है.
इसके बाद गेट बंद होने से पहले ही मेट्रो में अंदर आ जाता है और फिर डांस करने लगता है. जब तक गाना चलता है, ये शख्स डांस करता है. अब इस शख्स का ये डांस वायरल हो रहा है. शख्स का नाम सचिन है. कई लोग तारीफ कर रहे हैं तो कई इसे गलत बता रहे हैं. वीडियो को अभी तक 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और 16.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और अभी भी ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है.
जिस अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया गया है, उस पर इस शख्स के मेट्रो के कई और वीडियो भी अपलोड किए गए हैं. ये शख्स कई गानों पर डांस करता नजर आ रहा है और प्लेटफॉर्म पर भी मजाक कर रहा है. इसके अलावा अकाउंट पर कई और वीडियो भी शेयर किए गए हैं.