भारत में इस साल (2025) कई बड़ी घटनाएं हुई हैं. कुंभ भगदड़, पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और अब अहमदाबाद प्लेन क्रैश. इन सभी घटनाओं के बीच साल 2025 के साथ-साथ साल 1941 की भी चर्चा की जा रही है. सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह साल 1941 जैसा ही है.
फिलहाल दुनिया में ईरान और इजरायल का युद्ध चल रहा है हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच में हमले हुए हैं और वहीं, साल 1941 में दुनिया दूसरे विश्व युद्ध से गुजर रही थी. इस साल जापान से अमेरिका के पर्ल हार्बर पर अटैक किया था और दूसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हुई थी.
हालांकि, बात यहां सिर्फ घटनाओं की नहीं है असल में बात यहां तारीख और दिन की भी है. 2025 का कैलेंडर हूबहू 1941 के कैलेंडर से मिलता है. उस साल जिस तारीख पर जो दिन पड़ा था, इस साल भी बिल्कुल ऐसा ही है. दोनों साल बुधवार से शुरू हुए थे और दोनों ही लीप ईयर नहीं हैं. 2025 और 1941 के कैलेंडर एकदम सही तरीके से मेल खाते हैं. दोनों वर्षों में हर तारीख एक ही सप्ताह के दिन पड़ती है लेकिन यह मैट्रिक्स में एक बार होने वाली कोई गड़बड़ी नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ये ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार है.
1941 में क्या-क्या हुआ था?
27 मई, 1941 को ब्रिटिश नौसेना ने फ्रांस के पास उत्तरी अटलांटिक में जर्मन युद्धपोत बिस्मार्क को डुबो दिया था. इस घटना में जर्मन सैनिकों की मौत का आंकड़ा दो हजार से ज़्यादा था. इस हमले का कनेक्शन अहमदाबाद प्लेन हादसे से लगाया जा रहा है. इसके अलावा 26 जुलाई 1941 को राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रूजवेल्ट ने फ्रांसीसी इंडो-चाइना पर जापानी कब्जे के प्रतिशोध में संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी जापानी संपत्तियों को जब्त कर लिया था.
साल 1941 में नाजी जर्मनी ने सोवियत संघ पर आक्रमण करते हुए ऑपरेशन बारबारोसा शुरू किया था. जापान ने पर्ल हार्बर पर हमला किया, जिससे अमेरिका युद्ध में शामिल हो गया. यूरोप, एशिया और अफ्रीका में युद्ध तेज़ हो गए. इसी साल वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं मंदी में और भी गहरी हो गईं. वर्ष के अंत तक, दुनिया पूरी तरह से युद्ध में डूब चुकी थी.
वहीं, इस साल दुनिया ने रूस-यूक्रेन संघर्ष देखा है. इसके अलावा भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष चला. इस वर्ष की शुरुआत में गाजा और दक्षिणी लेबनान में बड़े पैमाने पर युद्ध चला. इस बीच इजरायल-हमास के बीच कई हमलों के बाद सीजफायर हुआ था लेकिन इसी बीच इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया.
इस साल महाकुंभ भगदड़, दिल्ली भगदड़, गुजरात की पटाखा फैक्ट्री में आग, पहलगाम आतंकी हमला, बेंगलुरु में आरसीबी के जश्न में भगदड़ और अहमदाबाद में प्लेन क्रैश जैसी दुखद घटनाएं हो चुकी हैं.