scorecardresearch
 

जापानी साम्राज्‍यवाद का प्रभाव और रोचक तथ्‍य

साम्राज्यवादी नीति के अन्तर्गत एक जातीय राज्य अपनी सीमाओं के बाहर जाकर दूसरे देशों और राज्यों मे हस्तक्षेप करता है और जापान साम्राज्‍यवाद का सबसे पहला शिकार चीन बना.

Advertisement
X

साम्राज्यवाद वह दृष्टिकोण है जिसके अनुसार कोई महत्त्वाकांक्षी राष्ट्र अपनी शक्ति और गौरव को बढ़ाने के लिए अन्य देशों के प्राकृतिक और मानवीय संसाधनों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लेता है. यह हस्तक्षेप राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक या अन्य किसी भी प्रकार का हो सकता है. इसका सबसे प्रत्यक्ष रूप किसी क्षेत्र को अपने राजनीतिक अधिकार में ले लेना एवं उस क्षेत्र के निवासियों को विविध अधिकारों से वंचित करना है. साम्राज्यवादी नीति के अन्तर्गत एक जातीय राज्य अपनी सीमाओं के बाहर जाकर दूसरे देशों और राज्यों मे हस्तक्षेप करता है और जापान साम्राज्‍यवाद का सबसे पहला शिकार चीन बना.

(1) जापान के साम्राज्‍यवाद का सबसे पहला शिकार चीन बना.

(2) जापान में आधुनिकरण की प्रक्रिया की शुरुआत मूतसुहीतों ने की.

(3) अमेरिकी नाविक पेरी (1863 ई. में) ने बल पूर्वक अमेरिका व्‍यापार के लिए जापान का द्वार खोला.

(4) जापान में 1872 ई. में सैनिक सेवा अनिवार्य कर दी गई.

(5) जापान ने रूस को 1905 ई. में हराया.

(6) पार्ट्समाउथ की संधि (5 सिंतबर 1905 ई. को) के जरिए जापान-रूस युद्ध की समाप्ति हुई.

(7) पीत आतंक से के नाम से जापान देश को संबोधित किया जाता था.

(8) जापान ने राष्ट्रसंघ की सदस्‍यता 20 मार्च 1933 ई. में त्‍याग दी.

(9) द्वितीय विश्‍वयुद्ध के दौरान जापान ने धुरी राष्ट्र का साथ दिया.

(10) अमेरिका ने जापान पर एटम बम का इस्‍तेमाल 6 अगस्‍त 1945 ई. को किया.

(11) जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर अमेरिका ने एटम बम गिराया.

Advertisement
Advertisement