scorecardresearch
 

जिसे दुनिया पहले कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जानती है...

भारत के सबसे पुराने और मजबूत राजनीतिक संगठन के तौर पर कांग्रेस को जाना जाता है और इस संगठन के पहले अध्यक्ष थे वोमेश चंदर बनर्जी. वे साल 1906 में 21 जुलाई के रोज ही दुनिया से रुखसत हुए थे.

Advertisement
X
Womesh Chander Bonnerjee
Womesh Chander Bonnerjee

भारत की आजादी से पहले भी कई राजनीतिक संगठन थे जो आजादी के लिए संघर्ष करते थे लेकिन कांग्रेस उनमें से हमेशा ही अव्वल रही. जाहिर है कि उस संगठन का कोई मुखिया भी होगा. कांग्रेस के पहले मुखिया का नाम वोमेश चंदर बनर्जी था और वे साल 1906 में 21 जुलाई के रोज ही दुनिया से रुखसत हुए थे.

1. उन्होंने साल 1885 में बम्बई में पहले भारतीय नेशनल कांग्रेस अधिवेशन की अगुआई की थी.

2. वे देश में चले राष्ट्रीय आंदोलन के शुरुआती दौर के अहम किरदारों में से एक थे.

3. साल 1893 में बनर्जी ने दादाभाई नौरोजी और बदरुद्दीन तैय्यबजी के साथ मिलकर इंग्लैंड में इंडियन पार्लियामेंट्री कमेटी का गठन भी किया.

4. साल 1892 में एक बार फिर उसके अध्यक्ष बने, इलाहाबाद अधिवेशन की अगुआई भी की.

Advertisement

5. वे देश में चले राष्ट्रीय आंदोलन के शुरुआती दौर के अहम किरदारों में से एक थे.

6. उन्होंने ब्रिटिश संसद में भी दाखिल होने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.

7. वे एक प्रशिक्षित वकील भी थे.

 

Advertisement
Advertisement