scorecardresearch
 

जब शेर-ए-पंजाब ने पंजाब की गद्दी संभाली...

जब लाहौर पर कब्जा करने के बाद महाराजा रणजीत सिंह पंजाब की गद्दी पर विराजमान हुए थे. तब उन्होंने साल 1799 में 12 जुलाई के रोज ही सिख साम्राज्य की नींव रखी थी.

Advertisement
X
Ranjeet Singh
Ranjeet Singh

महाराजा रणजीत सिंह को पूरी दुनिया एक ऐसी शख्सियत के तौर पर जानती है जिसने लाहौर पर कब्जा करके साल 1799 में पंजाब की गद्दी संभाली थी. उन्होंने 12 जुलाई के रोज ही लाहौर जीत कर सिख साम्राज्य की नींव रखी थी.

1. बचपन में चेचक की बीमारी से उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी.

2. उन्होंने 1798 में जमन शाह के पंजाब से लौटने पर लाहौर पर कब्जा कर उसे राजधानी बनाया.

3. उन्होंने भारत पर हमला करने वाले जमन शाह दुर्रानी को 17 साल की उम्र में धूल चटाई.

4. 12 अप्रैल 1801 को 20 साल की उम्र में उन्हें पंजाब का महाराज बनाया गया.

 

Advertisement
Advertisement