महाराजा रणजीत सिंह को पूरी दुनिया एक ऐसी शख्सियत के तौर पर जानती है जिसने लाहौर पर कब्जा करके साल 1799 में पंजाब की गद्दी संभाली थी. उन्होंने 12 जुलाई के रोज ही लाहौर जीत कर सिख साम्राज्य की नींव रखी थी.
1. बचपन में चेचक की बीमारी से उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी.
2. उन्होंने 1798 में जमन शाह के पंजाब से लौटने पर लाहौर पर कब्जा कर उसे राजधानी बनाया.
3. उन्होंने भारत पर हमला करने वाले जमन शाह दुर्रानी को 17 साल की उम्र में धूल चटाई.
4. 12 अप्रैल 1801 को 20 साल की उम्र में उन्हें पंजाब का महाराज बनाया गया.