scorecardresearch
 

एक ऐसा स्वतंत्रता सेनानी जिनसे थर्राते थे अंग्रेज ...

रास बिहारी बोस हमारे देश की आजादी की जंग लड़ने वाले ऐसे सिपाही थे जिनके नाम से ही अंग्रेज थर्राते थे. उन्हें बाद के दिनों में जापान सरकार ने ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन से नवाजा. वे साल 1886 में वे आज ही के रोज जन्मे थे.

Advertisement
X
Ras Behari Bose
Ras Behari Bose

वैसे तो हमारे देश की आजादी के लिए बहुतों ने खुद को आहुत किया था लेकिन रास बिहारी बोस की बात ही जुदा थी. वे पहले भारत में थे और फिर विदेश से देश की आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे. साल 1886 में वे आज ही के रोज जन्मे थे.

1. भारत में वायसराय लॉर्ड हार्डिंग की हत्या में नाकाम होने के बाद वे कई दिनों तक देश में छिपते-छिपाते रहे.

2. रास बिहारी बोस के सांगठनिक ढांचे के आधार पर ही सुभाष चंद्र बोस ने बाद में आजाद हिंद फौज का गठन किया था.

3. वे गदर रेवोल्यूशन के प्रमुख आयोजकों में शामिल रहे.

4. वे आजादी की जंग लड़ते-लड़ते जापान का रुख कर गए और वहां से देश के स्वतंत्रता संग्राम के लिए प्रयास जारी रखे.

5. उन्हें बाद के दिनों में जापान सरकार ने ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन से नवाजा.

Advertisement
Advertisement