भारत में एक दौर ऐसा भी था जब शहर बसाए जा रहे थे. दिल्ली बसाने वाले लुटियन और चंडीगढ़ बसाने वाले ले कार्बुजिए थे. वे फ्रांस के रहने वाले थे. उनका निधन साल 1965 में 27 अगस्त के रोज हुआ था.
1. उन्होंने चंडीगढ़ का ब्लूप्रिंट तैयार किया. यह उनकी किताब द रेडिएंट सिटी पर आधारित थी.
2. उनके जन्म का नाम चार्ल्स एडवर्ड जेनर था जो बाद के दिनों में बदलकर ले कोर्बुजिए हो गया.
3. उन्होंने 26 मीटर ऊंचे ओपन हैंड स्मारक का निर्माण करवाया. यह राज्य सरकार का प्रतीक है.
4. वे 1930 के दौर में फ्रांसीसी दक्षिणपंथी राजनीति का हिस्सा रहे.
5. 10 स्विस फ्रैंक नोट पर उनकी तस्वीर छपी है.
6. कुछ समय के लिए वे सिंडिकलिस्ट पत्रिका प्रेल्यूद के संपादक भी रहे.