scorecardresearch
 

जब जापान की फौज ने अंडमान पर किया था हमला...

जापान की फौज ने 1942 में भारत के कई हिस्सों पर आक्रमण किए. इस हमले का मकसद चाहे कुछ भी हो लेकिन इससे भारतीय लोगों के जान माल को काफी नुकसान पहुंचा.

Advertisement
X
Japanese Army
Japanese Army

जापान की सेना ने 23 मार्च 1942 को अंडमान पर कब्जा कर लिया था. जानिए इस हमले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य:

1. कब्जे के दौरान जापानी सैनिकों को स्थानीय चौकियों से विरोध का सामना करना पड़ा.

2. भारतीय सैनिकों को पकड़कर आजाद हिंद फौज के हवाले कर दिया गया था.

3. कागजों में दिखाया गया कि वहां आजाद हिंद फौज का शासन था, जबकि असलियत में वह क्षेत्र जापान की सेना  के कब्जे में था.

4. जापानी हमले के कारण वहां के स्थानीय दो हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया.

5. जापानी सेना ने कब्जे के बाद स्थानीय निवासियों को जबरन मजदूर बनाया और कई महिलाओं के साथ बलात्कार की खबरें भी आईं.

Advertisement
Advertisement