scorecardresearch
 

दुनिया का सबसे भयंकर परमाणु हादसा था यह...

साल 1986 में 26 अप्रैल को यूक्रेन के चर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट में दुनिया का सबसे बड़ा हादसा हुआ था.

Advertisement
X
Chernobyl Nuclear Power Plant Disaster
Chernobyl Nuclear Power Plant Disaster

साल 1986 में 26 अप्रैल को यूक्रेन के चर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट में दुनिया का सबसे बड़ा हादसा हुआ था.

जानिए इस हादसे से जुड़ी मुख्य बातें...

1. रिएक्टर नंबर 4 में धमाका होने से बड़े पैमाने पर रेडियोएक्टिव पार्टिकल हर जगह फैल गए थे.

2. करीब 1 लाख वर्ग किलोमीटर का इलाका इस जहरीली हवा की चपेट में आ गया.

3. आयोडिन 131, सेसियम 137 और स्ट्रॉन्टियम 90 जैसे रेडियोएक्टिव एलीमेंट ने काफी तबाही मचाई.

4. इस हादसे के कारण हजारों लोगों को कैंसर बीमारी ने घेर लिया.

5. रिएक्टर के आसपास बसे 1,35,000 लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया था.

Advertisement
Advertisement