scorecardresearch
 

जानिए भगत सिंह के वकील आसफ अली के बारे में

जानिए शहीद भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त के बचाव में आने वाले वकील आसफ अली के बारे में...

Advertisement
X
Know About Asaf Ali
Know About Asaf Ali

स्वतंत्रता सेनानी और वकील आसफ अली का जन्म साल 1888 में 11 मई को हुआ था.

जानिए इनकी खास बातें....
1. यह अमेरिका में भारत के पहले राजदूत थे. अली ओडिशा के गवर्नर भी रह चुके हैं.

2. लेजिस्लेटिव असेंबली में शहीद भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त के बम फेंकने के केस में भी अली ने उनका बचाव कोर्ट में किया.

3. 1928 में जब उन्होंने अरुणा गांगुली से शादी की. इस शादी ने कई लोगों की त्योरियां चढ़ा दी थी क्योंकि अली मुस्लिम थे और अरुणा हिंदू. यही नहीं, अरुणा इनसे उम्र में भी 21 साल छोटी थी. मगर  लोगों की नाराजगी के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला किया.

4. 1935 में इनका चुनाव सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेंबली में मुस्लिम नेशनलिस्ट पार्टी के सदस्य के रूप में हुआ.

Advertisement

5. वो स्वि‍ट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया और वैटिकन में भारत के राजदूत भी रहे.

6. इनकी मृत्यु के बाद भारत सरकार ने इनके सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया.

Advertisement
Advertisement