scorecardresearch
 

Happy Birthday Internet: जानिए इंटरनेट की खास बातें

46 साल पहले 29 अक्टूबर1969 को दुनिया तब पूरी तरह बदल गई थी, जब ARPANET के जरिए LO' संदेश के साथ पहला ईमेल भेजा गया था. इसी के साथ जन्म हुआ था इंटरनेट का.

Advertisement
X
Internet
Internet

इंटरनेट के जन्म ने दुनिया को जितना बदला, उतना शायद ही किसी और चीज ने बदला हो. संचार, इंजीनियरिंग, साइंस, सोसाइटी - इसने हर चीज पर अभी के समय में कब्जा कर लिया है. आज की युवा पीढ़ी को अगर एक दिन भी इंटरनेट से अलग कर दिया जाए तो उसे लगने लगता है कि उसके अस्त‍ित्व पर ही संकट खड़ा हो गया है.

46 साल पहले, 29 अक्टूबर 1969 को दुनिया पूरी तरह तब बदल गई, जब ARPANET के जरिए LO' संदेश के साथ पहला ईमेल भेजा गया था. ईमेल में login के बजाय 'LO' लिखा था क्योंकि कंप्यूटर क्रैश हो गया था. दुनिया में फिलहाल 182.9 अरब ईमेल हर दिन भेजे जाते हैं.

भारत में इंटरनेट की शुरुआत 80 के दशक में हुई थी. दुनिया के सभी इंटरनेट यूजर्स देशों में भारत का हिस्सा 3 फीसदी है. वहीं, अमेरिका में इंटरनेट की पहुंच 78 फीसदी तक है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड है.

Advertisement
Advertisement