scorecardresearch
 

Mother's Day 2021: Google Doodle पॉप-अप कार्ड्स से बना रहा है मदर्स डे को खास

Happy Mother's Day Wishes, Google Doodle: ओलिविया द्वारा बनाया गया आज का Google Doodle अपने बच्‍चों को बिना शर्त प्यार करने वाली सभी माताओं को समर्पित है. डूडल में सभी अक्षरों के कार्ड्स दिखाई दे रहे हैं जो पॉप-अप के साथ खुल रहे हैं.

Advertisement
X
Google Doodle Happy Mother's Day:
Google Doodle Happy Mother's Day:

Happy Mother's Day Wishes, Google Doodle: गूगल आज मदर्स डे के मौके को एक खास इंटरैक्टिव डूडल के साथ मना रहा है जिसके मदद से आप अपनी मां को मदर्स डे विश कर सकते हैं. आज के खास दिन अपनी माताओं को शुभकामना देने के लिए गूगल डूडल में एक पॉप-अप कार्ड है. इस डूडल को आप अपनी मां को किसी भी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर भेज सकते हैं और उन्‍हें बधाई दे सकते हैं.

ओलिविया द्वारा बनाया गया आज का Google Doodle अपने बच्‍चों को बिना शर्त प्यार करने वाली सभी माताओं को समर्पित है. डूडल में सभी अक्षरों के कार्ड्स दिखाई दे रहे हैं जो पॉप-अप के साथ खुल रहे हैं. इसके साथ शेयर का बटन है जिसकी मदद से डूडल को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा सकता है.

मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. यह माना जाता है कि मार्डन मदर्स डे सेलिब्रेशन पहली बार अमेरिका में शुरू हुआ, जब अन्ना जार्विस के नाम से एक महिला चाहती थीं कि इस दिन को इस नाम से याद किया जाए, जैसा कि उनकी मां की इच्‍छा थी. जब उनका निधन हुआ, जार्विस ने उनकी मृत्यु के तीन साल बाद 1908 में उनके लिए वेस्ट वर्जीनिया के सेंट एंड्रयूज मैथोडिस्ट चर्च में एक स्मारक रखा. 

Advertisement

जार्विस ने अपनी मां को सम्मान देने के तरीके के रूप में जो शुरुआत की, वह अन्य देशों द्वारा कई वर्षों के दौरान हर जगह मां को प्यार और सम्मान देने के लिए जारी रखा गया. गूगल ने भी दुनिया भर की मांओं को अपने डूडल के माध्‍यम से मदर्स डे की बधाई दी है.

 

Advertisement
Advertisement