द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना दुनिया के सात अजूबों में शुमार है. 1970 में चीन की ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को आम पयर्टकों के लिए खोला गया था. जानिए इस ख़ास दीवार से जुड़े मजेदार फैक्ट्स:
इस दीवार की लंबाई 3460 किमी है, ये दुनिया में इंसानों की बनाई सबसे बड़ी संरचना है.
दीवार को बनाते वक्त इसके पत्थरों को जोड़ने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया गया था.
इस दीवार को बनाने के दौरान करीब 4 लाख लोगों की मौत हुई थी.
चीन के पूर्व सम्राट किन शी हुआंग की कल्पना के बाद इसे बनाने में करीब 2 हज़ार साल लगे. हमारे देश की जाति व्यवस्था भी करीब इतनी ही पुरानी है.
एक करोड़ पयर्टक हर साल इस दीवार को देखने के लिए आते हैं.
आम धारणा है कि चीन की दीवार चांद से दिखाई देती है लेकिन ये सच नहीं है.
3400 किमी लंबी इस पूरी दीवार में बीकन टॉवर, सीढ़ियां और कई पुल भी शामिल हैं.
85° डिग्री की ढालन और 30 सेंटी की चौड़ाई के साथ इस दीवार का सिमातई वाला भाग सबसे संकरा है.
बराक ओबामा, रिचर्ड निक्सन, रानी एलिज़ाबेथ (सेकेंड) और जापान के सम्राट सहित दुनियाभर के करीब 400 नेताओं ने इस दीवार का दीदार किया है.
इस दीवार का गांसु प्रांत वाला करीब 20 प्रतिशत भाग कटाव के कारण गायब हो सकता है.
(सौजन्य: NEWSFLICKS)