इंसान को प्रतिस्पर्धा की बहुत पुरानी बीमारी है...मोटर के ज़रिए ये अरसे पहले शुरू हुई थी!
1. साल 1895 में 11 जून को दुनिया की पहली प्रोफेशनल कार रेस की शुरुआत हुई.
2. पहले नंबर पर लेवासर पहुंचे, जिन्होंने 48.47 घंटे में 1178 किमी का फासला तय किया. वो इस रेस के विजेता नहीं बने.
3. पॉल कोचलिन को आधिकारिक विजेता घोषित किया जो पियाजियो में सवार तीसने नंबर पर पहुंचे.
4. 22 में सिर्फ 9 दावेदार रेस पूरी कर सके.
5. हालांकि ये 4 सीटर रेस थी, ऐसे में लेवासर और रनर अप रहे दावेदार को पुरस्कार नहीं दिया गया क्योंकि वो दोनों 2 सीटर कार में सवार थे.
सौजन्य: Newsflicks