scorecardresearch
 

जानिए पंडिता रमाबाई के बारे में खास बातें

समाज सुधारक पंडिता रमाबाई का जन्म साल 1858 में 23 अप्रैल को हुआ था...

Advertisement
X
Pandita Ramabai
Pandita Ramabai

समाज सुधारक पंडिता रमाबाई का जन्म साल 1858 में 23 अप्रैल को हुआ था...

जानिए इनसे संबंधित महत्वपूर्ण फैक्ट्स को....

1. महिलाओं के अधिकार और शिक्षा को लेकर उन्होंने उल्लेखनीय काम किया.

2. उन्होंने मुक्ति मिशन शुरू किया, जो ठुकराई गई महिलाओं-बच्चों का ठिकाना था. बंबई में 20 लड़कियों के साथ शारदा सदन की शुरुआत की.

3. वो संस्कृत की विद्वान थीं इसलिए उनके नाम से पहले पंडिता लगा करता था.

4. आर्य महिला समाज के जरिए उच्च जाति की हिंदू महिलाओं को लड़कियों की शिक्षा की कोशिशों में जुटाया.

5. वो सात भाषाएं जानती थीं, धर्मपरिवर्तन कर ईसाई बन गईं और बाइबल की अनुवाद मराठी में किया.

6. साल 1919 में ब्रिटिश सरकार ने उन्हें कैसर-ए-हिंदी के तमगे से नवाजा.

Advertisement
Advertisement