scorecardresearch
 

एक गायक जो हमेशा नशे में धुत रहता था...

एक गायक जो नशे में धुत होने के बाद ऐसा संगीत रचता था कि लोग खुद-ब-खुद थिरकने लगते थे. इस गायक को दुनिया बॉब मार्ले के नाम से जानती है...

Advertisement
X
Bob Marley
Bob Marley

बॉब मार्ले जमैका के जाने-माने गायक और संगीतकार के रूप में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध थे. एक ऐसा संगीतकार जिसके गानों पर लोग खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं. साल 1981 में 11 मई के रोज वे दुनिया को अलविदा कह गए थे.

1. बॉब एक अश्वेत गायक थे लेकिन वे श्वेत और अश्वेत लोगों के बीच समान रूप से मशहूर थे.

2. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1963 में 'द वेलर्स' ग्रुप के साथ की थी.

3. साल 1977 में रिलीज हुई उनकी सोलो एलबम ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. इसकी कुल 7.5 करोड़ प्रतियां बिक चुकी हैं.

4. बॉब ने कैनेबीस का इस्तेमाल एक जड़ी-बूटी के तौर पर करना शुरू किया.

5. बॉब मार्ले की आधिकारिक वेबसाइट को यदि सही मानें तो उनके बच्चों की संख्या 11 है.

Advertisement

6. बॉब की मृत्यु से ठीक एक महीने पहले उन्हें जमेकन ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया था.

Advertisement
Advertisement