scorecardresearch
 

जब अमेरिका ने किया प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना का ऐतिहासिक स्वागत

आज से 32 साल पहले प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना की अमेरिका में भव्य स्वागत किया गया था. जानें क्या थी खास बात...

Advertisement
X
America welcomes Charles and Diana
America welcomes Charles and Diana

साल 1985 में आज ही का वो दिन था, जब ब्रिटिश राजघराने के प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना पहली बार अमेरिका पहुंचे. जहां उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया. दोनों की शादी 29 जुलाई 1981 में हुई थी. राजघराने की इस शादी का दुनियाभर में प्रसारण हुआ था.

...जब इंदिरा गांधी ने नाश्ते में मांगी जलेबी, मठरी

प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना की शादी को सदी की सबसे चर्चित शादी माना गया था. अमेरिका ने स्टेट गेस्ट की तरह उनकी खातिरदारी की थी. 

वॉशिंगटन में अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड विलसन रीगन और उनकी पत्नी नैंसी ने उनके सम्मान में रात्रिभोज दिया था.

गजल को हर जुबां तक पहुंचाने वाले दुष्‍यंत कुमार को सलाम

इस यात्रा के दौरान अमेरिका किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ना चाहता था. आज भी ये ऐतिहासिक स्वागत याद किया जाता है. हालांकि दोनों की शादी कुछ सालों तक ही चली. रिश्ते खराब होने के वजह से चार्ल्स और डायना साल 1993 में अलग हो गए.

Advertisement
Advertisement