scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 8 सितंबर

देश और दुनिया के इतिहास में 8 सितंबर के दिन कई घटनाएं हुईं. जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
UNESCO logo
UNESCO logo

देश और दुनिया के इतिहास में 8 सितंबर के दिन कई घटनाएं हुईं. जिनमें ये प्रमुख हैं.

1926: भूपेंद्र हजारिका का जन्‍म हुआ था.

1933: 20 भाषाओं में 12 हजार से ज्‍यादा गाने गा चुकी आशा भोसले का आज ही के दिन जन्‍म हुआ.

1943: द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इटली ने मित्र सेना के साथ एक बिनाशर्त युद्धविराम संधि पर दस्तखत किया था जिसकी घोषणा जनरल आइजनहावर ने की.

1966: लोगों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए यूनेस्को ने साक्षरता दिवस मनाने की शुरुआत की.

1986: चिली के राष्ट्रपति अगस्टो पिनोशे एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए थे. इस हमले में उनके पांच अंगरक्षकों की मौत हो गई थी और 11 अन्य ज़ख़्मी हो गए थे जबकि जनरल पिनोशे को मामूली चोट पहुंची थी.

 

Advertisement
Advertisement