scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 4 मई

इतिहास के पन्‍नों में 4 मई के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं, जिनमें लंदन डेली मेल के पहले संस्‍करण का प्रकाशन श‍ामिल है.

Advertisement
X
Daily Mail First published in 1896
Daily Mail First published in 1896

इतिहास के पन्‍नों में 4 मई के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं, जिनमें लंदन डेली मेल के पहले संस्‍करण का प्रकाशन श‍ामिल है.

1896 लंदन डेली मेल का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ.

1897 फ्रांस में पेरिस बाजार में आग लगने से करीब 200 लोगों की मौत हुई.

1924 पेरिस में आठवें ओलिम्पिक खेलों की शुरूआत हुई.

1945 जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे मे आत्मसमर्पण किया.

1980 कोल माइंस डे की घोषणा हुई.

1983 चीन ने परमाणु परीक्षण किया.

1989 अमेरिकी अंतरिक्ष यान एफटीएस-30 का प्रक्षेपण हुआ.

Advertisement
Advertisement