scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 29 अप्रैल

देश और दुनिया के इतिहास में 29 अप्रैल कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से भारत के प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म और पहली बार बकिंघम पैलेस का जनता के लिए खोला जाना खास है.

Advertisement
X
Prince William and Kate Middleton
Prince William and Kate Middleton

देश और दुनिया के इतिहास में 29 अप्रैल कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से भारत के प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म और पहली बार बकिंघम पैलेस का जनता के लिए खोला जाना खास है.

1661: चीन के मिंग वंश ने ताइवान पर कब्जा किया.

1639: दिल्ली में लालकिले की नींव रखी गई.

1848: सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म.

1978: अफगानिस्तान के विद्रोही गुट ने घोषणा किया कि उसने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है.

1945: जापान की सेना ने रंगून छोड़ा.

1992: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में दंगे भड़के.

1993: 1993 में पहली बार बकिंघम पैलेस को आम जनता के लिए खोला गया था और उसे देखने के लिए आठ पाउंड का टिकट लगाया गया था.

2011: लंदन का ऐतिहासिक चर्च वेस्टमिनस्टर एबे ब्रिटिश शाही परिवार की शादी का गवाह बना. प्रिंस विलियम की शादी केट मिडिलटेन के साथ हुई.

2005:  सीरिया की अंतिम फौजी टुकड़ी लेबनान से रवाना हुई.

Advertisement
Advertisement