scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 25 फरवरी

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
Turkey declares war on Germany
Turkey declares war on Germany

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1945: दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान टर्की ने जर्मनी पर युद्ध की घोषणा की.

1975: सऊदी अरब के तत्कालीन शासक शाह फैसल की उनके ही भतीजे राजकुमार फैसल बिन मुसाद ने हत्या कर दी थी.

1980: ब्रिटेन ओलंपिक संघ ने ब्रितानी सरकार के विरोध और दबाव के बावजूद उसी साल जुलाई में मॉस्को में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल होने का फैसला किया था. ब्रिटेन के 15 खेल संघों ने ओलंपिक में शामिल होने का फैसला किया था लेकिन हॉकी संघ ने इसका विरोध किया था.

1986: मारिया कोराजोन अकीनो के फिलीपिंस की राष्ट्रपति बनने के साथ ही देश में तानाशाह फर्डिनांड मार्कोस का शासन भी खत्म हो गया. पूर्व नेता मार्कोस ने 1973 में देश के संविधान को बदलते हुए असीम शक्तियां हासिल कर ली थी.

Advertisement
Advertisement