scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 22 सितंबर

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं.

Advertisement
X
 Indo-Pakistani War of 1965
Indo-Pakistani War of 1965

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं.

1791: भौतिक विज्ञानी और रसासनशास्‍त्री माइकल फैराडे का निधन हुआ था.

1965: भारत पाकिस्तान के बीच की लड़ाई में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम हुआ.

1980: ईरान और इराक़ के बीच तीन हफ़्तों से चल रही छिटपुट झड़पों के बाद इसी दिन पश्चिम एशिया के दो देशों के बीच एक लंबी जंग की शुरुआत हुई थी.

1988: नेशनल ज्‍योग्राफिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हुआ.

2002: फ्रांस ने आइवरी कोस्ट में अपनी सेना भेजी.

2011: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और पटौदी के नवाब मंसूर अली खान पटौदी का निधन हुआ.

Advertisement
Advertisement