scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 18 सितंबर

देश और दुनिया के इतिहास में 18 सितंबर के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
Shabana Azmi
Shabana Azmi

देश और दुनिया के इतिहास में 18 सितंबर के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1808: इसी दिन शेक्सपीयर के मैकबेथ नाटक के साथ रॉयल थिएटर को मरम्मत के बाद सजा धजा कर दोबारा खोला गया. इस हाउस का सबसे पहला कंस्ट्रक्शन 1732 का बताया जाता है. कहा जाता है कि 1732 में पहली बार यहां बैले पेश किया गया और इसके बाद ओपेरा होने शुरू हुए.

1906: हास्‍य रचनाओं के महाकवि काका हाथरसी का जन्‍म आज ही के दिन हुआ था.

1950: अभिनेत्री शबाना आजमी का जन्‍म आज ही के दिन हुआ था.

1987: अमरीका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 1987 में आज ही के दिन ये घोषणा की थी कि आने वाले कुछ सालों में 1000 परमाणु मिसाइलें ख़त्म कर दी जायेगीं.

1978: अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति जिमी कार्टर की मौजूदगी में मिस्र के राष्ट्रपति अनवर अल सादत और इसरायल के प्रधानमंत्री मेनाकेम बेगिन शांति के लिए राजी हुए थे.

Advertisement
Advertisement