scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 13 मई

13 मई के इतिहास में देश और दुनिया में कई घटनाएं हुई, जिसमें दिल्ली में लाल किले का निर्माण पूरा होना और लारा दत्‍ता को मिस यूनीवर्स चुने जाना शामिल है.

Advertisement
X
Lara Dutta miss universe 2000 -Red Fort
Lara Dutta miss universe 2000 -Red Fort

13 मई के इतिहास में देश और दुनिया में कई घटनाएं हुई, जिसमें दिल्ली में लाल किले का निर्माण पूरा होना और लारा दत्‍ता को मिस यूनीवर्स चुने जाना शामिल है.

1643 चिली में आए विनाशकारी भूकंप में सेंटियागो की एक तिहाई आबादी खत्म.

1648 दिल्ली में लाल किले का निर्माण पूरा हुआ.

1830 इक्वेडोर गणराज्य की स्थापना, जुआन जोस फ्लोरेंस पहले राष्ट्रपति बने.

1905 राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद का जन्म.

1952 स्वतंत्र भारत की पहली संसद का सत्र शुरू हुई.

1958 जार्डन और इराक ने अरब फैडरेशन की स्थापना की.

1962 सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति बने.

1978 देश का पहला ध्वजवाहक जहाज आईएनएस दिल्ली सेवामुक्त हुआ.

1989 चीन में लगभग 2000 छात्रों ने थियान अन मन चौक पर भूख हड़ताल शुरू की.

1998 भारत ने पोखरण में दो परमाणु परीक्षण किए.

2000 भारत की लारा दत्ता मिस यूनीवर्स चुनी गईं.

2001 भारतीय साहित्‍य जगत के सबसे बड़े नामों में से एक आर के नारायण का निधन आज ही के दिन हुआ था.

Advertisement
Advertisement