scorecardresearch
 

जन गण मन के 105 साल...

भारत का राष्‍ट्रीय गान जन गण मन...पहली बार 27 दिसंबर 1911 को इंडियन नेशनल कांग्रेस के कलकत्‍ता सेशन में चलाया गया था. जानिए इसके बारे में खास बातें...

Advertisement
X
जन गण मन
जन गण मन

जन गण मन...बचपन से हमारे खून में दौड़ने लगता है. इसके चलते ही हमारे भीतर देशप्रेम की भावना दौड़ जाती है. जानिए आज क्‍यों है खास दिन...

पहली बार 27 दिसंबर 1911 को इंडियन नेशनल कांग्रेस के कलकत्‍ता सेशन में चलाया गया था.

इसे रवीन्‍द्रनाथ ठाकुर ने लिखा था.


वह शख्स जिसने पूरी जिंदगी हंसाने में गुजार दी

इसे संविधान सभा ने नेशनल एंथम के तौर पर 24 जनवरी 1950 को अपनाया था.

इसके गायन में 52 सेकेंड का समय लगता है.

कुछ ऐसी थी देश की पहली रेलगाड़ी...

इसके बारे में अक्‍सर ये कहा जाता है कि इसे रविंद्र नाथ टैगोर ने इंग्लिश किंग जॉर्ज 4 के लिए लिखा था, जो कि गलत है.

2016 में सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि थियेटर्स में फिल्‍म शुरू होने से पहले राष्‍ट्रीय गान बजाया जाए.

Advertisement
Advertisement