scorecardresearch
 

WBCHSE: पश्चिम बंगाल राज्य बोर्ड का स्कूलों को निर्देश, 15 जुलाई से पहले प्रमोट हों कक्षा 11वीं के छात्र

WBCHSE: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने संबंधित स्कूलों को कक्षा 11वीं के छात्रों को 15 जुलाई तक प्रमोट करने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
WBCHSE to Promote Class 11th students
WBCHSE to Promote Class 11th students

WBCHSE Class 11th Result 2021: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने स्कूल अधिकारियों को 11वीं कक्षा के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की औपचारिकताएं 15 जुलाई तक पूरी करने का निर्देश दिया है.

परिषद ने 30 अप्रैल को कहा था कि महामारी की स्थिति को देखते हुए इस साल 11वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों की वार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएंगी. साथ ही संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करेंगे. परिषद ने अभिभावकों से सभी कोविड -19 प्रोटोकॉल को सख्ती से बनाए रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने बच्चे की आईडी के साथ स्कूल परिसर में आने के लिए कहा है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस साल कोविड-19 की स्थिति के कारण आयोजित नहीं की जाएंगी. बनर्जी ने कहा था कि मूल्यांकन का तरीका विशेषज्ञों द्वारा एक सप्ताह के भीतर तय किया जाएगा ताकि उम्मीदवारों का करियर दांव पर न लगे.

Advertisement

गौरतलब है कि सीबीएसई ने भी इस साल कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. छात्रों को इंटरनल असिस्मेंट के तौर पर प्रमोट किया जाएगा. इस फैसला से 14 लाख छात्रों को बड़ी राहत मिली है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. पीएम ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा ही सरकार की प्राथमिकता है. कोरोना के बीच बच्चों पर तनाव डालना ठीक नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement