scorecardresearch
 

NTA JEE Main, NEET UG 2021: परीक्षाएं अक्‍टूबर तक स्‍थगित करने की मांग, इसी सप्‍ताह हो सकता है फैसला

NTA JEE Main, NEET UG 2021: सोशल मीडिया पर छात्र परीक्षाओं को अक्‍टूबर तक स्‍थगित करने की मांग उठा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि महामारी के गुजरने के बाद वे मानसिक रूप से भी अभी परीक्षाओं के तैयार नही हैं.

Advertisement
X
NEET UG, JEE Main 2021:
NEET UG, JEE Main 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NEET UG एग्‍जाम अगस्‍त में आयो‍जित होना है
  • छात्र अक्‍टूबर तक एग्‍जाम स्‍थगित करने की मांग कर रहे हैं

NTA JEE Main, NEET UG 2021: बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के फैसले के बाद से ही छात्र एंट्रेंस एग्‍जाम्स की डेट्स को लेकर संशय में हैं. शिक्षा विभाग ने अभी तक NTA JEE Main 2021 के स्‍थगित हुए 2 सेशंस की डेट पर कोई फैसला नहीं लिया है और NEET UG 2021 के लिए भी एप्लिकेशन फॉर्म अभी रिलीज़ नहीं किए गए हैं. 

सोशल मीडिया पर छात्र परीक्षाओं को अक्‍टूबर तक स्‍थगित करने की मांग उठा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि महामारी के गुजरने के बाद वे मानसिक रूप से भी अभी परीक्षाओं के तैयार नही हैं. छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी, शिक्षामंत्री और NTA को टैग कर ट्विटर पर #PostponeNEETUGtillOctober हैशटैग के साथ परीक्षा स्‍थगित करने की मांग उठाई है.

बता दें कि NEET UG 2021 एग्‍जाम 01 अगस्‍त को आयोजित किया जाना है. अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर एग्‍जाम के एप्लिकेशन फॉर्म जारी नहीं किए गए हैं. NTA ने यह जानकारी दी थी कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद स्‍थगित हुए एग्‍जाम्स पर फैसला लिया जाएगा. अब अधिकांश राज्‍यों में जारी अनलॉक की प्रक्रिया को देखते हुए यह संभव है कि इसी सप्‍ताह कोई फैसला लिया जाए. 

Advertisement

परीक्षाएं जुलाई-अगस्‍त में भी आयोजित की जा सकती हैं. शिक्षा विभाग कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं अक्‍टूबर तक भी स्‍थगित कर सकता है. कोई भी अपडेट NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in अथवा jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement