NTA JEE Main, NEET UG 2021: बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के फैसले के बाद से ही छात्र एंट्रेंस एग्जाम्स की डेट्स को लेकर संशय में हैं. शिक्षा विभाग ने अभी तक NTA JEE Main 2021 के स्थगित हुए 2 सेशंस की डेट पर कोई फैसला नहीं लिया है और NEET UG 2021 के लिए भी एप्लिकेशन फॉर्म अभी रिलीज़ नहीं किए गए हैं.
सोशल मीडिया पर छात्र परीक्षाओं को अक्टूबर तक स्थगित करने की मांग उठा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि महामारी के गुजरने के बाद वे मानसिक रूप से भी अभी परीक्षाओं के तैयार नही हैं. छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी, शिक्षामंत्री और NTA को टैग कर ट्विटर पर #PostponeNEETUGtillOctober हैशटैग के साथ परीक्षा स्थगित करने की मांग उठाई है.
#postpone NEETUG2021@DrRPNishank @PMOIndia
— godebasar (@godebasar) June 9, 2021
please consider the neet droppers too..We are not asking for cancellation of the exam just reschedule or postponement of the exam till october please do hear us and do consider us..#PostponeNEETUGtillOctober
@DrRPNishank @DG_NTA @EduMinOfIndia You have cancelled boards bcz children are most vulnerable to 3rd wave , same students will give #Neetjee ,,plz Postpone it for a month or two,, till maximum students ar vaccinated#PostponeNEETUGtillOctober #postponeneetUG2021
— Vishwam⚡ (@Crazy_1O1) June 9, 2021
बता दें कि NEET UG 2021 एग्जाम 01 अगस्त को आयोजित किया जाना है. अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम के एप्लिकेशन फॉर्म जारी नहीं किए गए हैं. NTA ने यह जानकारी दी थी कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद स्थगित हुए एग्जाम्स पर फैसला लिया जाएगा. अब अधिकांश राज्यों में जारी अनलॉक की प्रक्रिया को देखते हुए यह संभव है कि इसी सप्ताह कोई फैसला लिया जाए.
परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में भी आयोजित की जा सकती हैं. शिक्षा विभाग कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं अक्टूबर तक भी स्थगित कर सकता है. कोई भी अपडेट NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in अथवा jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.