
WBPSC Mains Exam Schedule: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने ऑडिट (Audit) और अकाउंट्स सर्विस पदों के लिए मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 27 फरवरी 2021 से मेन्स एग्जाम शुरू होंगे.
जिन उम्मीदवारों ने ऑडिट और अकाउंट्स सर्विस के लिए प्रीलिम्स एग्जाम पास किया है वो मेन्स एग्जाम यानी मुख्य परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट Wbpsc.gov.in पर जारी किए गए एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, ऑडिट और अकाउंट्स सर्विस की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 5 मार्च 2021 तक किया जाएगा. बता दें कि दो सीटिंग्स में परीक्षाओं का आयोजन होगा.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.