
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत वेस्ट बंगाल मेडिकल एजुकेशन सर्विस कैडर में 891 ट्यूटर / डिमॉन्स्ट्रेटर के पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए एमबीबीएस, एमडी / एमएस की डिग्री होना अनिवार्य है. इच्छुक और सरकरी नौकरी में रुचि रखने वाले उम्मीदवार 10 नवंबर 2020 या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -03 नवंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 10 नवंबर 2020 सुबह 8 बजे से पहले
पद का नाम एवं संख्या


उम्र सीमा
इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/ एसटी उम्मीदवारों को किसी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है.
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट @wbhrb.in पर जाना होगा. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2020 निर्धारित है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.