UPSC IES, ISS 2021 Interview Schedule: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी आईईएस परीक्षा और आईएसएस परीक्षा 2021 (UPSC IES, ISS 2021) के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो मेन्स एग्जाम में पास हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर इंटरव्यू राउंड की डेट्स चेक कर सकते हैं. जारी शेड्यूल के अनुसार, भारतीय आर्थिक सेवा इंटरव्यू 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जबकि भारतीय सांख्यिकी सेवा इंटरव्यू 29 नवंबर और 30 नवंबर, 2021 को आयोजित किया जाएगा.
UPSC IES, UPSC ISS 2021 के लिए इंटरव्यू दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे.
- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शुरू होगी
- दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से होगी
इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को उम्र, शैक्षणिक योग्यता, समुदाय, शारीरिक अक्षमता (जहां लागू हो) आदि से संबंधित अपने दावों के समर्थन में ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स जमा करने जरूरी होंगे. सही डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत न कर पाने पर उम्मीदवारी रद्द भी की जा सकती है. उम्मीदवार अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें और इंटरव्यू में शामिल होने से पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण निर्देश जरूर चेक कर लें.
UPSC IES 2021 इंटरव्यू शेड्यूल यहां डाउनलोड करें
UPSC ISS 2021 इंटरव्यू शेड्यूल यहां डाउनलोड करें
ये भी पढ़ें-