UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने माइंस ऑफिसर, प्रोफेसर, प्रिंसिपल और रीडर के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
रिक्त पदों का विवरण:
माइंस ऑफिसर - 16 पद
प्रिंसिपल - 1 पद
प्रोफेसर - 1 पद
रीडर - 1 पद
माइन्स ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री या मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए. प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से यूनानी में पांच साल की डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य बोर्ड या संकाय से पांच साल की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर उम्मीदवारों की आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित है. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखे.
अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में 105 रुपए देना होगा. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपए है. माइंस ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56100 से 177500 रुपए वेतनमान दिया जाएगा. प्रिंसिपल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,23,100 से 2,15,900 रुपए वेतनमान दिया जाएगा .आवेदन शुल्क और वेतनमान की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना होगा.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन की एक प्रति प्रिंट आउट ले सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें