UPPSC ACF, RFO Mains Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक वन संरक्षक (ACF) और रेंज वन अधिकारी (RFO) भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं और अब मेन्स एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर अपना UPPSC ACF, RFO Mains Admit Card 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 13 फरवरी से 26 फरवरी, 2021 तक मेन्स परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट होना अनिवार्य है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करने होंगे. वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
मेन्स एग्जाम के रिजल्ट अप्रैल माह में जारी किए जा सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेज तैयार करने होंगे. भर्ती के संबंध में कोई भी अन्य जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी. उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर नज़र बनाकर रखें तथा कॉल लेटर अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर विजिट करें.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें