scorecardresearch
 

UP Police Constable Jobs 2022: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पद पर 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी

Sarkari Naukri 2022, UPPRPB UP Police Constable Recruitment 2022 Notification: यूपीपीबीबीपी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर 01 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 500 से ज्यादा रिक्त पद भरे जाएंगे.

Advertisement
X
UPPRPB UP Police Constable Recruitment 2022 Notification
UPPRPB UP Police Constable Recruitment 2022 Notification

UPPRPB UP Police Constable Recruitment 2022 Notification: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (Constable Jobs) 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपी में पुलिस की नौकरी (Police Jobs) तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का बढ़िया मौका है. उत्तर प्रदेश पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे के तहत कुल 534 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी.

यूपीपीबीबीपी द्वारा जारी नोटिफिकेशन (UPPRPB UP Police Constable Recruitment 2022 Notification) के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 01 अक्टूबर से शुरू होंगे. 

UP Police Constable Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लंबे वक्त के बाद स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 534 कॉन्स्टेबल पद भरे जाएंगे. जिनमें 335 पुरुष कॉन्स्टेबल के हैं. पुरुषों के लिए कुश्ती, जूडो, वॉटर स्पोर्ट्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, जिमनास्टिक और शूटिंग समेत कुल 22 खेलों को शामिल किया गया है. वहीं, बाकी बचे 199 कॉन्स्टेबल पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इनमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, जूडो, तैराकी समेत कुल 18 खेलों को शामिल किया गया है. 

Advertisement

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते उनकी उम्र कम के कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 22 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी.

वहीं, जिन उम्मीदवारों ने 8 चैंपियनशिप, नेशनल गेम्स, नेशनल चैंपियनशिप (सीनियर/ जूनियर), फेडरेशन कप (नेशनल/ जूनियर), इंटर स्टेट चैंपियनशिप सीनियर, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप, वर्ल्ड स्कूल गेम्स अंडर-19, नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-19 और ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में से किसी एक में भी भाग लिया हो वह इस भर्ती में आवेदन कर सकता है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कॉन्स्टेबल जॉब नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की निर्धारित शाखा के माध्यम से लेखा शीर्षक 00706080014000 पर जमा किया जाएगा. जमा किया गया शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं किया जाएगा.  आवेदन पत्र भरे जाने में आ रही किसी समस्या की स्थिति में उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 945445191 पर संपर्क कर सकते हैं. आवेदन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 तक ही है.

Advertisement

UPPRPB UP Police Constable Recruitment 2022 Notification

 

Advertisement
Advertisement