UP Police SI admit card 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस एसआई और एएसआई परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे उम्मीदवार जिन्होंने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया था वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UP Police SI exam 2021 4 और 5 दिसंबर, 2021 को दो शिफ्ट - सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (क्लर्क) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (अकाउंट्स) के पदों के लिए आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एग्जाम डेट और शहर की जानकारी भी देख सकते हैं.
UP Police SI admit card 2021: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये लिंक एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कैंडिडेट्स के सामने एक नया पेज खुल जाएगा. कैंडिडेट्स मांगी गई जानकारी के साथ लॉगइन करें.
स्टेप 4: कैंडिडेट्स के सामने UP Police SI admit होगा इसे डाउनलोड कर लें.
इसके साथ ही बोर्ड ने UP Police SI mock test का लिंक भी एक्टिव कर दिया है. यह भर्ती अभियान 1,329 रिक्तियों को भरने के लिए किया जा रहा है, जिनमें से 624+20 रिक्तियां ASI (क्लर्क) पदों के लिए, 358 ASI (लेखा) के लिए, और 295+32 पुलिस ASI (गोपनीय) के लिए हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें