
UP Police Constable Recruitment 2022 Application Form: उत्तर प्रदेश में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए पुलिस की नौकरी (Police Jobs) पाने का शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (Constable Jobs) 2022 के ऑनलाइन आवेदन आज, 01 अक्टूबर 2022 से शुरू कर दिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
यूपीपीबीबीपी द्वारा जारी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस (कुशल खिलाड़ियों) की भर्ती एवं बिना पारी पदोन्नति नियमावली 2021 के अधीन उत्तर प्रदेश पुलिस में कुशल खिलाड़ी कोटे में आरक्षी (कॉन्स्टेबल) नागरिक पुलिस के वेतनमान-पे बैंड 5200-20200 रुपये व ग्रेड पे-2000 रुपये के कुल 534 पद भरे जाएंगे. इनमें पुरुषों के लिए 335 पद और महिला खिलाड़ियों के लिए 199 पद शामिल हैं. स्पोर्ट्स वाइज वैकेंसी डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.
UP Police Constable Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स


यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
जो उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास हैं, वे यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की निर्धारित शाखा के माध्यम से लेखा शीर्षक 00706080014000 पर जमा किया जाएगा. जमा किया गया शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं किया जाएगा. आवेदन पत्र भरे जाने में आ रही किसी समस्या की स्थिति में उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 945445191 पर संपर्क कर सकते हैं. आवेदन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 तक ही है.
UPPRPB UP Police Constable Recruitment 2022 Notification
अभी अप्लाई करने के लिए (Application Form) यहां क्लिक करें-