UP PET 2023: यूपी प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP PET) 2023 परीक्षा के लिए 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. पहले दिन 10 लाख 03 हजार 768 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले थे, लेकिन इनमें से करीब 4 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी.
दरअसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा सरकारी नौकरी की पात्रता के लिए राज्य के 35 अलग-अलग जिलों में यूपी पीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को दो-दो शिफ्ट में चल रही है. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 03 बजे से 05 बजे तक चल रही है. इस बार पीईटी में कुल 20 लाख 7 हजार 523 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है.
पहले दिन गायब रहे 38% परीक्षार्थी
यूपी पीईटी परीक्षा के पहले दिन आधे यानी 10 लाख 03 हजार 768 उम्मीदवारों के बैठने के लिए सिटिंग की गई थी, लेकिन 38 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा देने नहीं पहुंचे. यूपी के 35 जिलों में आयोजित हुई परीक्षा में कुल 6 लाख 23 हजार 732 यानी 62 प्रतिशत उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 3 लाख 80 हजार 036 (38 प्रतिशत) उम्मीदवार अबसेंट रहे.
STF के हत्थे चढ़े सॉल्वर गैंग के 50 लोग
वहीं परीक्षा के दौरान पुलिस की स्पेशल टास्ट फोर्स (STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यूपी पीईटी परीक्षा के पहले ही दिन एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग के सरगना, नकल कराने वाले कक्ष निरीक्षक समेत 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यूपी एसटीएफ ने बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और नोएडा समेत अलग-अलग जिलों से ये गिरफ्तारियां की हैं.
कान में ब्लूटूथ लगाकर दे रहे थे परीक्षा
परीक्षा केंद्रों के अंदर से डिवाइस को बरामद किया गया है. पहले ही दिन दोनों पालियों में 38 सॉल्वर और ब्लूटूथ से परीक्षा दे रहे 9 परीक्षार्थी गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा फेस रिकॉग्निशन एप के जरिये 16 परीक्षार्थी पकड़े गए हैं.

इससे पहले आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार परीक्षा में चालाकी दिखाने वालों की खैर नहीं है. उन्होंने कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हम फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतली का मिलान कर सॉल्वर गैंग को दबोचने को तैयार हैं.
चप्पे-चप्पे पर पेनी नजर
परीक्षा के दौरान तीन कंट्रोल रूम बनाकर हर जिले के लिए सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. प्रदेश भर में लगभग 24000 सीसीटीवी और परीक्षा कराने के लिए 80,000 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है. अभी 29 अक्टूबर को एग्जाम होना बाकी है. पुलिस और आयोग परीक्षा के दौरान पूरी सख्ती के साथ परीक्षा आयोजित करा रहा है.