UKSSSC Patwari Lekhpal Bharti, Sarkari Naukri 2021: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) ने समूह 'ग' में राजस्व विभाग के तहत पटवारी तथा लेखपाल के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन एप्लिकेशन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी निर्देश जारी नोटिफिकेशन में चेक कर 05 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर दें.
UKSSSC Recruitment 2021: जारी पदों का विवरण
राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) - 366 पद
राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) - 147 पद
कुल - 513 पद
उम्मीदवार को अप्लाई करने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष पटवारी पद के लिए तथा 21 से 35 वर्ष लेखपाल पद के लिए निर्धारित है. लिखित परीक्षा में बराबर नंबर आने पर सीनियर उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 29,200/- रुपये से 92,300/- रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा.
उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा और ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन लिखित परीक्षा में प्रर्दशन के आधार पर किया जाएगा. एग्जाम के संबंध में कोई भी जानकारी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर दे दी जाएगी. यह भर्ती अराजपत्रित एवं स्थायी पदों पर की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन sssc.uk.gov.in पर स्वीकार किए जाएंगे. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें