BPSC 66th CCE Main Exam Notification 2020: बिहार में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर हैं. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव मेन्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. जिन्होंने अभी तक मेन्स एग्जाम के लिए आवेदन नहीं किया है वह फिर से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की तारीख 15 जून से 22 जून तक है.
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना के कारण आयोग ने 66वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव मेन्स एग्जाम को टाल दिया था. आवेदन की तारीख फिर से बढ़ाने के लिए बीपीएससी ने अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया है.
महत्वपूर्ण तारीख
इस भर्ती अभियान के तहत गृह विभाग, वाणिज्य-कर-विभाग, श्रम संसाधन विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, परिवहन विभाग, नगर विकास एंव आवास विभाग, उपभोक्ता संरक्षण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, भूमि सुधार विभाग, पंचायती राज विभाग में 860 पदों को भरा जाएगा.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवार की आयु 37 वर्ष और महिलाओं की उम्र 40 वर्ष है.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें